Thursday, March 12, 2009

किताबों की दुनिया


किताबों की दुनिया का सच समझ पाने के वास्ते हमें उस वक़त में लौटना पड़ेगा जब किताब आतंक की तरह हमारा पीछा करती थी, संसार के सारे धर्मग्रन्थ इसी आतंक का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन इस बात से कौन इनकार कर सकता है कि किताबें ज्ञान का सबसे बड़ा मध्यम हैं, और इसी की तलाश में आदमी दर दर भटकता ही और यही इनकी खूबसूरती है। मुझे बर्टन रसल कि एक किताब अनार्मड विक्टरी की जरूरत महसूस हुई तो मैंने खुद और अपने दोस्तों के माध्यम से पूरे भारत में इस किताब कि तलाश करवाई पर यह पूरी जद्दोजहद के बाद मिली शिमला के अडवांस स्टडी इंस्टीट्यूट में , वह भी लड़ झगड़ कर, तब मालूम पड़ा कि किताब को पाने का सच क्या है।

1 comment: